दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ये चोर चोरी भी नौकरी की तरह करता है, पढ़िए हैरतअंगेज स्टोरी - ghaziabadpolice

गाजियाबाद का यह चोर अपने चोरी के पेशे को किसी नौकरी की तरह करता था. सुबह ट्रेन से अपने घर से निकलता था और रात को चोरी की नौकरी करके ट्रेन से ही वापस लौट जाता था.

गाजियाबाद में गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jul 22, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है. ये गैंग कई चोरियों में शामिल रहा है. गैंग से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद में गैंग का पर्दाफाश

दिन में रेकी और फिर रात में चोरी
गैंग का सरगना कपिल नाम का युवक है जो बुलंदशहर का रहने वाला है. चोरी के काम को ये बेहद शातिर तरीके से करता था. बुलंदशहर से ये ट्रेन के माध्यम से गाजियाबाद आता था और फिर गाजियाबाद में नेशनल हाईवे के किनारे बसी कॉलोनियों को निशाना बनाता था.कपिल दिन में रेकी करके रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

घर पर नौकरी के लिए कहकर जाता था
पुलिस के मुताबिक कपिल का गैंग इतना शातिर है कि ये लोग चोरी के काम को किसी नौकरी की तरह करते थे. कपिल अपने घर से यह कहकर निकलता था कि वो नौकरी पर जा रहा है और ट्रेन से गाजियाबाद आता था.
रात को चोरी करने के बाद ट्रेन से ही वापस घर चला जाता था.पुलिस के मुताबिक कई बार चोरी में नाकाम होने पर ये रेलवे स्टेशन पर ही सो जाता था और अगले दिन चोरी करके ही घर वापस जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details