दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अचानक आते गला दबाते और लूट लेते सबकुछ, गाजियाबाद पुलिस ने 3 को दबोचा - जिंदा कारतूस

पुलिस ने खोड़ा थाना क्षेत्र से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV BHARAT

By

Published : Oct 3, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये लुटेरे रात के अंधेरे में राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. ASP केशव कुमार ने बताया कि खोड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान राहुल, अभिषेक और योगेश नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों के पास से 3 लैपटॉप, 11 फोन, तमंचा, जिंदा कारतूस और 2 चाकू भी बरामद किए हैं. गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.

शातिर किस्म के हैं आरोपी लुटेरे

इन बदमाशों ने गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है. ASP केशव कुमार के मुताबिक तीनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. जो दिल्ली-NCR के क्षेत्र में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार लुटेरे राह चलते लोगों का गला दबाकर अचेत कर उनसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details