नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिलागाजियाबाद में पुलिस ने 28 लाख रुपए की नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से सोने की भस्म भी बरामद की गई है. आरोपियों से पांच फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कई सिम कार्ड मिले हैं.
मामला गाजियाबाद में शहर कोतवाली इलाके का है, जहां फजलुर रहमान और रहीसुद्दीन नाम के दो ठगों से 28 लाख की नकदी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका धंधा गैर कानूनी रूप से सोने की खरीद-फरोख्त करने वाले ज्वेलर्स के साथ ठगी का है. आरोपियों ने हाल ही में भोपाल के एक सुनार के साथ ठगी की है, जिसको इन्होंने सोने की 12 किलो भस्म बेचने के नाम पर ठगा था. आरोपियों ने सैंपल के रूप में कुछ भस्म सुनार को दिखाए. इसके बाद उसे बताया था कि इस तरह की 12 किलो भस्म इनके पास है. आरोपियों ने नकली भस्म बेचकर सुनार से 28 लाख रुपए ठग लिए.
पकड़े गए आरोपियों में से एक गाजियाबाद और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा तो इनके पास से 28 लाख की नकदी बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आगे की पूछताछ में पूरे मामले का पता लगा.