नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में निवाड़ी पुलिस ने कारों में से बैट्री चुराने वाले गैंग का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी खड़ी गाड़ियों में से बैट्री निकाल कर चोर बाजार में बेच दिया करते थे. बुधवार को भी दिनदहाड़े इन्होंने खड़ी हुई गाड़ी में से बैट्री चोरी की थी. जिसे बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
लगातार चोरी हो रही बैट्री और टायर
पूरे जिला गाजियाबाद से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि खड़ी हुई गाड़ी में से बैट्री और टायर चोरी हो रहे हैं. लोग भी लगातार परेशान हो रहे हैं, लोग घर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं और सुबह उठकर देखते हैं कि गाड़ी में से टायर या बैट्री गायब है.