नई दिल्ली/गाजियाबाद :साहिबाबाद में पुलिस ने एक सिगरेट चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इस गैंग के पास ये आइडिया एक वेब सीरीज देखने के बाद आया था.
साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सिगरेट के गोदाम में घुसकर ये गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गोदाम मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी सिगरेट चोर हैं, जिन्होंने गोदाम से लाखों की सिगरेट चोरी की और इन्हें आधे दाम पर व्यापारियों को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें-पैरोल पर निकल करता था लूट-छिनैती, पुलिस ने मार दी गोली
जिन व्यापारियों ने ये सिगरेट खरीदी थी, पुलिस ने उन छह व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इसके अलावा इन आरोपियों से आठ लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने हाल ही में एक वेब सीरीज देखी थी, जिसमें एक कंपनी के माल को चोरी कर उसे आधे दाम में बेच दिया गया था. ये आरोपी भी इसी को देखते हुए अपना व्यापार शुरू करने की कोशिश में थे.