दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बनने चले थे वाहन चोर, पहुंच गए हवालात, पकड़ जाने के बाद चोरों का हैरान कर देने वाला खुलासा - गाजियाबाद क्राइम न्यूज

गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोर बनने चले थे, लेकिन साइकिल चोर बनकर रह गए. पूछताछ में उन्होंने हैरान कर देने वाली बातें बताई है.

cycle thief
साइकिल चोर

By

Published : Aug 5, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:चोरी के लिए भी हुनर की जरूरत पड़ती है ये बात गाजियाबाद पुलिस को भी तब पता चली होगी जब उसने दो साइकिल चोरों को पकड़ा होगा. दरअसल चोरों का कहना है कि जब कोई काम नहीं मिला तो सोचा चोरी ही कर लूं.

हैरानी की बात ये है कि इन चोरों को गाड़ी चलानी नहीं आती थी, ऐसे में वाहन चोरी का ख्याल तो इनके दिमाग से निकल गया लेकिन साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. दरअसल गाजियाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जो खोड़ा इलाके के रहने वाले हैं. एक का नाम इसरार और दूसरे का नाम कौशल है. दोनों को जब कोई काम नहीं मिला तो वाहन चोरी करने का प्लान इन्होंने तैयार कर लिया.

मगर वाहन चोरी करने के लिए कम से कम वाहन को ड्राइव करना आना चाहिए, लेकिन दोनों को बाइक चलानी नहीं आती थी. ऐसे में इन्होंने अपना प्लान थोड़ा बदल दिया. आरोपी सोसायटी ऑफिस या दुकानों के बाहर खड़ी हुई साइकिल चोरी करने लगे. अब तक इन चोरों ने दर्जनों साइकिले चोरी की थी. हाल ही में एक दुकान से कई साइकिल की चोरी हुई थी, जिस मामले में पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने 8 साइकिल बरामद की है.

साइकिल बरामद

ये भी पढ़ें: दिल्ली: चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तारी, ई- रिक्शा की 3 बैटरी बरामद


पुलिस को पता चला है कि चोरी की साइकिल आरोपियों द्वारा कबाड़ी को बेची जाती थी. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई और भी साइकिल चोरी के इस गैंग में शामिल तो नहीं है. जिन लोगों को यह साइकिल बेची जाती थी,उनके विषय में भी पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details