नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप खुले में मदिरापान करते हैं तो आप की खैर नहीं. गाजियाबाद पुलिस अभियान चलाकर उन लोगों की धर पकड़ कर रही है, जो खुले में मदिरापान करते हैं. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
खुले में पीते हैं शराब तो पहुंच सकते हैं जेल, गाजियाबाद पुलिस का अभियान
गाजियाबाद पुलिस खुले में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग अभियान चला रही है. इसके तहत शनिवार की रात कुल 327 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
चेकिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चलाया जा रहा है. जिसमें जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों, शराब के ठेकों, चार पहिया और दोपहिया वाहनों में बैठकर, सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके और बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
327 लोग गिरफ्तार
शनिवार रात गाजियाबाद में ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चलाया गया. इस दौरान कुल 327 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक खुले में मदिरापान करने के बाद लोग अपराध को अंजाम देते हैं. इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के बाद निश्चित रूप से अपराध में भी लगाम लगेगी. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से रोकना है.