दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेट्रोल पंप पर राइफल लूटने वाले 3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढे़ - पेट्रोल पंप पर लूट

गाजियाबाद में मुरादनगर पेट्रोल पंप से 17 तारीख की रात को बदमाशों ने गार्ड को गोली मार के राइफल लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों का मकसद बेहद खौफनाक था. बताया जा रहा है कि मुरादनगर में ही उन्होंने घर में राइफल को छुपा कर रखा हुआ था. लेकिन पुलिस ने राइफल समेत सभी को धर दबोचा.

Rifle loot at petrol pump case
3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढे

By

Published : Aug 23, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मुरादनगर पेट्रोल पंप से 17 तारीख की रात को बदमाशों ने गार्ड को गोली मार के राइफल लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों का मकसद बेहद खौफनाक था. राइफल लूटने के बाद ये बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

3 बदमाश पुलिस के हत्थे चढे

बताया जा रहा है कि मुरादनगर में ही उन्होंने घर में राइफल को छुपा कर रखा हुआ था, लेकिन पुलिस ने राइफल समेत सभी को धर दबोचा. बदमाशों के 1 साथी की तलाश की जा रही है.


पेट्रोल पंप पर पीने गए थे पानी

वारदात की रात बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे और यहां पर वाटर टैंक में से पानी पीने गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे ढक लिए थे. बदमाशों की एक्टिविटी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. इसके बाद पास में खड़ी हुई गाड़ी के पीछे खड़े गार्ड को उन्होंने गोली मार दी और राइफल छीनकर नेशनल हाईवे-58 पर फरार हो गए थे.

पुलिस के सामने पहले ही ये सवाल सबसे बड़ा था कि क्या बदमाशों को पेट्रोल पंप के बारे में पूरी जानकारी थी? बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने पहले कई बार पेट्रोल पंप पर आकर रेकी की थी. जिससे उन्हें पता था कि सीसीटीवी कैमरे की रेंज कहां तक है. लेकिन फिर भी पुलिस के शिकंजे से वो बच नहीं पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details