नई दिल्ली/ गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad News) में साहिबाबाद के मोहन नगर इलाके में कुछ ऑटो चालकों ने लॉकडाउन (Lockddown Updates) का उल्लंघन किया. जिसपर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने सभी ऑटो चालकों को थाने में लाकर उनसे सावधान विश्राम करवाया गया. करीब 30 ऑटो चालक ऐसे थे, जिन्हें रोड पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया. इन ऑटो चालकों के ऑटो भी सीज कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं इनमें से कुछ के पास तो ऑटो से संबंधित जरूरी दस्तावेज भी नहीं था.
मास्क भी नहीं पहनते ऑटो वाले
बताया जाता है कि ऑटो चलाते समय ज्यादातर ने मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया था. सभी को चेतावनी दी गई है कि दोबारा इस तरह की हरकत करते पाए गए,तो और भी सख्त कार्रवाई होगी. बीते कई दिनों से पुलिस को खबर मिल रही थी कि ऑटो चालक मनमाने तरीके से ऑटो चला रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया है.