नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक संस्था के लोग दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली करने जाना चाहते थे. जिन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया है. जिसके बाद संस्था के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से बातचीत के बाद कहा कि वह दिल्ली के हालात देखते हुए वहां नहीं जाएंगे. दिल्ली के हालात सामान्य होने के बाद वह वहां जाकर CAA के समर्थन में रैली करेंगे.
संस्था CAA के समर्थन में करना चाहती थी दिल्ली में रैली
संस्था के लोग दिल्ली में रैली करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने पहले से प्रशासन को अवगत कराया था. हालांकि हाल ही में दिल्ली में जो हालात तनावपूर्ण हुए उसके चलते इन्हें प्रशासन ने दिल्ली जाने से रोका दिया है और अभी प्रशासन ने इनको इजाजत देने से मना कर दिया. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है.