दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में हुआ प्यार, पति को मार प्रेमी संग हुई फरार - महिला पति को मार प्रेमी संग हुई फरार

ये खौफनाक वारदात गाजियाबाद की है. लॉकडाउन में महिला को प्यार हुआ तो अवैध संबंध बन गए. इस बात का पता जब पति को चला तो महिला और उसके प्रेमी ने उसका गला घोंटकर मार दिया. लाश नाले में फेंक दी और फिर दूसरे शहर फरार हो गए. पढ़िए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात.

लॉकडाउन में हुआ प्यार, पति को मार प्रेमी संग हुई फरार
लॉकडाउन में हुआ प्यार, पति को मार प्रेमी संग हुई फरार

By

Published : Feb 27, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :करीब एक साल पहले पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया. पुलिस ने जब शव को बरामद किया तो पत्नी ने उसे पहचानने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस को शव की पहचान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार एक साल बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं. आइए जानते हैं कैसे पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को जब सुलझाया तो पति पत्नी और लॉकडाउन अफेयर का चौंकाने वाला मामला सामने आया.

मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके का है. फरवरी 2021 में पुलिस को एक लाश नाले में से मिली थी. लाश किसी पुरुष की थी. इसके बाद लाश की पहचान की पूरी कोशिश की गई. पुलिस ने तमाम जगह पर लाश के पोस्टर चिपकाए मगर पहचान नहीं हो पाई. पुलिस को पता चला कि झंडापुर इलाके की रहने वाली एक महिला आशा का पति पिछले कुछ दिनों से घर नहीं आया है. आशा को थाने बुलाया गया और लाश की पहचान की कोशिश की गई. मगर आशा ने साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसके पति की लाश नहीं है. पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई. ऐसे में पुलिस के सामने सिर्फ DNA जांच का रास्ता था. लाश का DNA करवाया गया और सैंपल मैच किए गए. मगर तब तक आशा अपने घर से कहीं और गायब हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने और आगे की छानबीन शुरू की तो अवैध संबंधों का मामला भी सामने आया. आखिरकार पुलिस ने इस मिस्ट्री को सुलझा लिया.


पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आशा और उसके साथ बबलू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बबलू और आशा के बीच पिछले लॉकडाउन के दौरान अवैध संबंध हो गए थे, जिस बात की जानकारी आशा के पति गोविंद राम को हो गई थी. गोविंद राम ने इस बात का एतराज किया तो आशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गोविंद राम की गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने जब बुलाया तो लाश को पहचानने तक से इंकार कर दिया. हालांकि आशा और उसके प्रेमी को पानीपत से जब गिरफ्तार किया गया तो कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान पनपी अवैध संबंधों की इस दास्तान में एक पत्नी ने इतना खौफनाक प्लान तैयार किया, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details