नई दिल्ली/गाजियाबाद:सावन का पवित्र महीना पूरे देश में शुरू हो गया है. शिव भक्त कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. गाजियाबाद नगर निगम के सभी कर्मचारी बेहतर सुविधा के लिए जुटे दिख रहे हैं.
'मिलेगी हर सुविधा'
गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद जिले से लाखों कांवड़िया गुजरते हैं. कांवड़ियों को लौटने के क्रम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए नगर निगम ने उनके आराम करने के लिए साईं उपवन और जीटी रोड के किनारे दो अत्याधुनिक कांवड़ शिविर लगाए हैं. जहां कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.