नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर गाजियाबाद सुर्खियों में है. अगर दिल्ली एनसीआर के तमाम शहरों की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद प्रथम स्थान पर है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 408 एक्यूआई दर्ज किया गया जो कि 'डार्क रेड' जोन में है.
डार्क रेड जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण लोनी इलाके में दर्ज किया गया है, यहां एक्यूआई 413 दर्ज किया गया है.