नई दिल्ली/गाजियाबादः देर शाम अचानक लोनी इलाके के बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई, जिससे पुलिस की चिंता भी बढ़ गई. एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल मनवाना था, तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी सभी इंतजाम जरूरी थे. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया और अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया. पुलिस का कहना है कि नवरात्रि की वजह से अचानक भीड़ में इजाफा हो गया है. लोग शाम को खरीदारी के लिए बाजारों में निकलते हैं.
नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ने से पुलिस की बढ़ी चिंता - गाजियाबाद लोनी
गाजियाबाद के लोनी इलाके के बाजार में नवरात्रि के दौरान भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस द्वारा कोरोना नियमों का पालन करने के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
लोनी में पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में जाकर लोगों को समझाया कि त्योहारी सीजन में ऐहतियात जरूरी है. अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन जरूरी है. नियमित वक्त पर बाजार बंद कराने के लिए भी सभी इंतजाम पुलिस अधिकारियों की तरफ से किए गए हैं. सभी को दिशा-निर्देश मानने के लिए हिदायत दी गई है. पहले से ही आशंका थी कि नवरात्रि के दौरान शाम के समय बाजारों और रामलीला जैसे कार्यक्रमों में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ सकती है. इस भीड़ को कोरोना काल में नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें-...इस रूट पर हर रोज हजारों यात्री करते हैं मौत का सफर