नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित (ghaziabad girl fell from 18 floor) अहिंसा खंड-2 में एंजल जूपिटर सोसायटी की 18वीं मंजिल के गलियारे से एक युवती की गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, शाम के वक्त सोसायटी में घूम रहे लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी, पास में जाकर देखने पर लोगों को युवती की लहूलुहान लाश मिली. मृतक युवती की पहचान (ghaziabad girl died after falling from building ) 25 वर्षीय कानावनी इलाका निवासी पूनम के तौर पर हुई है. वह बतौर मेड सोसायटी के घरों में काम करती थी.