नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने किसानों को भी काफी परेशान कर दिया है. गाजियाबाद के मोदीनगर में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों का कहना है कि अगर पेट्रोल डीजल के दामों को जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को जल्द वापस ले सपकार- चौधरी पवन कुमार वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि आंदोलन के तहत, बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं. किसानों को आगाह करते हुए कहा कि किसान यूनियन ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. लॉकडाउन के बाद अब डीजल की मार ने किसानों का बुरा हाल कर दिया है.
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मोदीनगर तहसील में पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों का काफी नुकसान हुआ है. अभी लॉकडाउन खत्म भी नहीं हुआ है, कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. डीजल के दाम बढ़ने से किसानों का व्यय बढ़ रहा है. जिससे उनकी मूल लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है. लॉकडाउन और बारिश की वजह से किसानों की काफी फसल भी खराब हो गई थी.
आंदोलन के अलावा रास्ता नहीं
किसानों का कहना है कि जब उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है, तो बस आंदोलन का ही रास्ता बचा है. एक तरफ पहले से ही गन्ना मूल्य को लेकर पश्चिमी यूपी का किसान परेशान हैं, उसके भुगतान को ऑनलाइन करवाने की भी लगातार किसान मांग कर रहे हैं. वहीं इस बीच पेट्रोल डीजल के दामों ने कमर तोड़ दी है. अगर सरकार ने सुनवाई नहीं की, तो दिल्ली जाकर बड़ा आंदोलन करेंगे.