दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

51 दिन बाद खुला दूधेश्वरनाथ मंदिर, दर्शन के लिए आएं तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लाएं

दिल्ली NCR के देवालय खुल गए हैं. गाजियाबाद का दूधेश्वरनाथ मंदिर भी 51 दिन बाद खुला है, लेकिन वे तमाम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है. देवालयों के दर्शन के लिए बिन वैक्सीन दर्शन नहीं की गाइडलाइन जारी की गई है. इस वजह से दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे कई भक्तों को दूधेश्वरनाथ मंदिर (Dudheshwar Nath temple) के द्वार से ही वापस लौटना पड़ा.

ghaziabad dudheshwar temple opened after 51 days
गाजियाबाद दूधेश्वर मंदिर खुला

By

Published : Jun 8, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 4:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली NCR के देवालय कोरोना गाइडलाइन के साथ खोल दिए गए हैं. इसमें सबसे प्रमुख है बिन वैक्सीनेशन दर्शन नहीं का नियम. किसी भी मंदिर में वे श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है. यही वजह है कि 51 दिन बाद खुले गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Temple) के द्वार से तमाम भक्तों को आज लौटना पड़ा.

मंदिर के महंत नारायण गिरी (Narayan Giri) ने इस बात की जानकारी दी कि जिन भक्तों का वैक्सीनेशन हो चुका होगा, उन्हीं को एंट्री मिलेगी. उन्होंने बताया कि देवालय कोरोना गाइडलाइन के साथ ही खुले हैं और सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा.

51 दिन बाद खुले दूधेश्वर मंदिर के द्वार

मंदिर के द्वार पर ही आज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट चेक किया जा रहा है. जो भक्त सर्टिफिकेट दिखा रहे हैं, उन्हें मंदिर में एंट्री मिल रही है. बाकी के भक्तों को वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. मंदिर के द्वार पर ही मंदिर के आचार्य लक्ष्मीकांत खड़े हुए हैं. वह हर भक्तों से पूछ रहे हैं कि वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि की हो रहीं तैयारियां

'जल्द लगवा लेंगे वैक्सीन'

वहीं जो भक्त बिना वेक्सिनेशन के आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द वेक्सिनेशन करवाएंगे, ताकि भगवान के दर्शन कर पाएं. सुबह से दर्जनों लोगों को मंदिर के द्वार से ही वापस लौटना पड़ा है. क्योंकि उन्होंने वेक्सिनेशन नहीं करवाया था.

कुछ भक्तों ने यह बताया कि उन्होंने वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर लिया है, लेकिन संबंधित तारीख का इंतजार कर रहे हैं. मंदिर के द्वार पर कुछ ऐसे भी भक्त पहुंचे,जो मंदिर के कर्मचारियों से बहस कर रहे थे.

Last Updated : Jun 8, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details