नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली NCR के देवालय कोरोना गाइडलाइन के साथ खोल दिए गए हैं. इसमें सबसे प्रमुख है बिन वैक्सीनेशन दर्शन नहीं का नियम. किसी भी मंदिर में वे श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है. यही वजह है कि 51 दिन बाद खुले गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Temple) के द्वार से तमाम भक्तों को आज लौटना पड़ा.
मंदिर के महंत नारायण गिरी (Narayan Giri) ने इस बात की जानकारी दी कि जिन भक्तों का वैक्सीनेशन हो चुका होगा, उन्हीं को एंट्री मिलेगी. उन्होंने बताया कि देवालय कोरोना गाइडलाइन के साथ ही खुले हैं और सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा.
मंदिर के द्वार पर ही आज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट चेक किया जा रहा है. जो भक्त सर्टिफिकेट दिखा रहे हैं, उन्हें मंदिर में एंट्री मिल रही है. बाकी के भक्तों को वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. मंदिर के द्वार पर ही मंदिर के आचार्य लक्ष्मीकांत खड़े हुए हैं. वह हर भक्तों से पूछ रहे हैं कि वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं हुआ है.