नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला का खोड़ा इलाका जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है. यहां अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इलाके में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए खोड़ा इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
गाजियाबाद DM की सिफारिश, नोएडा-पूर्वी दिल्ली में भी लागू हो सेक्टर स्कीम - नोएडा
गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में लागू सेक्टर स्कीम को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पूर्वी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर खोड़ा से सटे क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू करने का अनुरोध किया है.
साथ ही नोएडा और दिल्ली की ओर से भी अब खोड़ा में आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके बाद जिलाधिकारी ने खोड़ा में सेक्टर स्कीम लागू की है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खोड़ा क्षेत्र में लागू की गई सेक्टर स्कीम को नोएडा और पूर्वी दिल्ली में भी लागू करने का अनुरोध किया है. क्योंकि खोड़ा से जुड़े नोएडा और पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू करके कोरोना वायरस को असरकारी ढंग से रोका जा सकता है.
इसी को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पूर्वी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर खोड़ा से सटे क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू करने का अनुरोध किया है.