दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध ना कराने पर 2 बिल्डरों को नोटिस जारी - Ghaziabad

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जनपद के तमाम बिल्डर्स और फैक्ट्री मालिक को निर्देशित किया गया कि वह अपने यहां काम करने वाले श्रमिकों को खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कमी ना होने दें. साथ ही खाद्य सामग्री उनके घरों तक पहुंचाएं.

ghaziabad DM ordered to notice for two builder
2 बिल्डरों को नोटिस जारी

By

Published : Mar 26, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में लॉकडाउन होने के बाद गाजियाबाद के ज़िलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सबसे पहले उन लोगों की तरफ ध्यान दिया जो श्रमिक हैं, कारखानों में काम करते हैं या रेडी पटरी वाले हैं या फिर यूं कहें जिनका जीवन दैनिक आधार पर अथवा सप्ताहिक आधार पर निर्भर है. इन तमाम लोगों तक खाद्य सामग्री इनके निवास तक पहुंचने की व्यवस्था सबसे पहले सुनिश्चित की गई.

2 बिल्डरों को नोटिस जारी

DM ने दिया आदेश

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जनपद के तमाम बिल्डर्स और फैक्ट्री मालिक को निर्देशित किया गया कि वह अपने यहां काम करने वाले श्रमिकों को खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कमी ना होने दें. साथ ही खाद्य सामग्री उनके घरों तक पहुंचाएं.

फैक्ट्री मालिकों द्वारा अपने यहां काम करने वाले श्रमिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं, इसी को लेकर जिलाधिकारी ने वेव सिटी का भ्रमण किया और वहां बिल्डर द्वारा ऐसे श्रमिकों के घरों पर खाद्य सामग्री का वितरण हुआ पाया गया, लेकिन सिद्धार्थ विहार स्थित गौर और अपैक्स के श्रमिकों की कुछ शिकायतें थीं. जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित बिल्डरों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है.


बता दें कि बहुत से स्वयंसेवी संगठन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने डिप्टी चीफ वार्डन डिफेंस अनिल अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया है. ऐसे स्वयंसेवी संगठन जो लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना चाहते हैं वह पैकेट तैयार करा कर उसको सिविल डिफेंस के पास जमा करा सकते हैं. आवश्यकता अनुसार सिविल डिफेंस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों में वितरित करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details