नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का पश्चाताप शुल्क अदा किया. कलेक्ट्रेट ऑफिस में बने रेस्टरूम की छत पर टंकी से पानी ओवरफ्लो हो रहा था. इसको लेकर डीएम ने खुद पर, अधिकारियों और कर्मचारियों पर ₹10000 जुर्माना लगाया. जुर्माना के पैसा जल सरंक्षण के कार्यों में लगाया जाएगा. देशभर में जल संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने पानी के बहने के लिए खुद पर, दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जुर्माना लगाकर एक मिसाल पेश की है.
पूरे स्टाफ पर लगाया जुर्माना
सोमवार को 9:30 बजे डीएम अपने कार्यालय पहुंचे और अपने कमरे की सफाई करने के बाद वह अपने रेस्टरूम पहुंचे. वहां उन्हें पानी के गिरने की आवाज सुनाई दी. इस पर उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ को बुलाकर पूछा कि आवाज कहां से आ रही है.