नई दिल्ली/गाजियाबदः कोरोना वायरस की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को लोगों में राशन बांटने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा राशन बांटने कार्य जारी है. सोमवार तक 2 लाख 64 हजार से अधिक लोगों को तकरीबन 3500 क्विंटल अनाज वितरित किया गया है.
गाजियाबाद: जिला प्रशासन ने 2.64 लाख लोगों को बांटा 3.5 हजार क्विंटल राशन
राज्य में लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को लोगों में राशन बांटने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सोमवार तक 2 लाख 64 हजार से अधिक लोगों को अनाज वितरित किया गया.
वहीं जिला प्रशासन को कई शिकायतें प्राप्त हुई कि कुछ लोग राशन सामग्री को अपने घरों में इकठ्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोग नाजायज कच्चे राशन की डिमांड कर रहे हैं. साथ ही सक्षम होने के बावजूद भी कच्चे राशन की मांग कर रहे हैं. इसी प्रकार का एक मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक से पकड़ा गया.
एक रेस्टोरेंट मालिक ने तथ्यों को छुपाकर सरकारी राशन की मांग की. पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं आपदा राहत के तहत जनपद में कुल 55 किचन स्थापित की गई हैं, जिसमें 4 सरकारी एवं 51 गैर सरकारी किचन शामिल हैं. अब तक करीब 5 लाख लोगों को पक्का भोजन वितरित कराया जा चुका है.