नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आज सुबह वेव सिटी बिल्डर का सेल्स ऑफिस सील कर दिया. प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक बिल्डर पर बकाया होने के चलते ऑफिस को सील किया गया है.
GDA ने सील किया ऑफिस, 25 करोड़ सिटी डेवलपमेंटल चार्ज था बकाया - Wave city ghaziabad
गाजियाबाद के वेव सिटी लैंड यूज़ कन्वर्जन चार्ज के 572 करोड़ रुपये का बकाया चर्चा में है. शासन द्वारा इस मामले में जांच बैठाई गई है. 2017 के सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट में लैंड यूज़ कन्वर्जन चार्ज ना वसूलने को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
लैंड यूज़ कन्वर्जन चार्ज पर हो रही जांच
बता दें कि हाल ही में वेव सिटी लैंड यूज़ कन्वर्जन चार्ज के 572 करोड़ रुपये का बकाया चर्चा में है. शासन द्वारा इस मामले में जांच बैठाई गई है. 2017 के सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट में लैंड यूज़ कन्वर्जन चार्ज ना वसूलने को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी.