दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेल के टॉयलेट में कैसे मिला कैदी का शव, आखिर क्या थी वजह? - डासना जेल में कैदी की लाश

जेलों में कैदियों द्वारा किये जा रहे सुसाइड की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. गाजियाबाद के डासना जेल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां के टॉयलेट में एक कैदी की लाश लटकती पाई गई.

डासना जेल में कैदी की लाश
डासना जेल में कैदी की लाश

By

Published : Aug 21, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः डासना जेल के टॉयलेट में कैदी की लटकती लाश बरामद की गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक, कैदी ने आत्महत्या की है. 52 वर्षीय विपिन 1 फरवरी 2017 से जेल में बंद था. उस पर भाभी और पोती की हत्या का आरोप था.



बताया जा रहा है कि हापुड़ के बाबूगढ़ का रहने वाला कैदी विपिन जेल के टॉयलेट में गया और वहां पर गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, जेल में इस तरह की घटना कैसे हो गई, इस पर जेल प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं. उसे अन्य कैदियों ने लटके हुए देखा और उसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी. जेल में हाई सिक्योरिटी रहती है, लेकिन उससे नजर बचाकर, इस तरह की हरकत हो जाना, जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.

मृतक कैदी



ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: गौशाला अंडरपास में भरा पानी, वाहनों की आवाजाही बंद



मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच करेगी. पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम से यह साफ हो पाएगा की मौत लटकने की वजह से हुई है, या फिर कहीं कुछ और तो नहीं हुआ है. इसलिए जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आ जाए, तब तक सुसाइड के अलावा अन्य एंगल पर पर भी गौर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में नकली देसी घी बनाने का भंडाफोड़, आगे की सुराग तलाश रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details