नई दिल्ली/गाजियाबादः डासना जेल के टॉयलेट में कैदी की लटकती लाश बरामद की गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक, कैदी ने आत्महत्या की है. 52 वर्षीय विपिन 1 फरवरी 2017 से जेल में बंद था. उस पर भाभी और पोती की हत्या का आरोप था.
बताया जा रहा है कि हापुड़ के बाबूगढ़ का रहने वाला कैदी विपिन जेल के टॉयलेट में गया और वहां पर गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, जेल में इस तरह की घटना कैसे हो गई, इस पर जेल प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं. उसे अन्य कैदियों ने लटके हुए देखा और उसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी. जेल में हाई सिक्योरिटी रहती है, लेकिन उससे नजर बचाकर, इस तरह की हरकत हो जाना, जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: गौशाला अंडरपास में भरा पानी, वाहनों की आवाजाही बंद