नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन 4.0 में गाजियाबाद के लिए बुरी खबर आई है. गाजियाबाद का शहरी क्षेत्र रेड जोन में आ चुका है. ऐसे में यहां के नियम फिर से बदल सकते हैं. गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द रेड जोन को लेकर बदली हुई गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी. फिलहाल इस पर विचार चल रहा है. आपको बता दें कि पूर्व में गाजियाबाद ऑरेंज जोन में आ चुका था. अधिकारियों का कहना है कि कोशिश करके जल्द गाजियाबाद को वापस ऑरेंज जोन में लाया जाएगा.
बढ़ गई अधिकारियों की चिंता
गाजियाबाद की रेड जोन में आने के बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. आनन-फानन में रेड जोन से संबंधित तैयारियां शुरू की गई हैं. एक तरफ जहां दुकानें खोलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है तो लॉकडाउन 4 में गाजियाबाद का रेड जोन में आना यहां के लोगों के लिए काफी चिंता भरी खबर है.