नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में फास्ट टैग अपडेट कराने के नाम पर एक लाख 13 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया है. अगर आप भी फास्ट टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर जरूरी है.
जींस कारोबारी की पत्नी से ठगी
जींस कारोबारी की पत्नी को अज्ञात कॉलर ने फोन पर बताया कि फास्टैग अपडेट करना है. महिला को लगा कि ये कोई प्रक्रिया होगी. कॉलर ने खुद को फास्टैग कर्मचारी बताया. इसके लिए कॉलर ने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और जैसे ही ऐप डाउनलोड हुई, उसमें खाते की डिटेल्स मांगी गई. बस फिर क्या था, महिला को 1 लाख 13 हज़ार का चूना लग गया.