दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रदूषण पर एक्शन में गाजियाबाद प्रशासन और PCB, तीन हफ्ते में लगाया 45 लाख का जुर्माना - प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

दिवाली के बाद से दिल्ली-NCR में प्रदूषण का लेवल लगातार DARK ZONE में बना हुआ है. प्रदूषण के चलते अस्पतालों में स्वांस संबंधी मरीजों की तादाद में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

ghaziabad-administration-and-pcb-in-action-on-pollution-fined-45-lakhs-in-three-weeks
एक्शन में गाजियाबाद प्रशासन और PCB, तीन हफ्ते में लगाया 45 लाख का जुर्माना

By

Published : Nov 9, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से प्रदूषण खतरनाक स्तर के पार पहुंच गया है. जिसको लेकर दिल्ली की सियासत भी गरमाई हुई है. प्रदूषण के चलते स्वांस संबंधी रोगियों की तादाद अस्पतालों में काफी बढ़ गई है. कई लोगों को आंखों और त्वचा में भी जलन महसूस हो रही है. अस्थमा रोगियों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है. अस्पतालों में उनकी खास देखभाल करनी पड़ रही है. ऐसे में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा हुआ है.



गाजियाबाद जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ बीते 3 हफ्ते में तकरीबन 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार ने बताया जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों, नियमों का उल्लंघन करने वालों और नियमों की अनदेखी करके निर्माण कार्य कराने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही हैं. इसके अलावा प्रशासन के संज्ञान में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ जो भी शिकायतें आ रही हैं, उन पर एक्शन लिया जा रहा है.

एक्शन में गाजियाबाद प्रशासन और PCB, तीन हफ्ते में लगाया 45 लाख का जुर्माना



इसे भी पढ़ें :Dark Red Zone में गाजियाबाद, 445 AQI के साथ जहरीली हुई हवा
ADM विपिन कुमार ने बताया कि जिले के लोनी इलाके में अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी करके सीलिंग की कार्रवाई की गई है. लोनी इलाके से अवैध इकाइयों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इलाके में अवैध रूप से तार जलाने के मामले में भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आगे जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. प्रदूषण के मामले में किसी से भी कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details