नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर उस समय बस यात्रियों की जान खतरे में आ गई, जब बारिश की वजह से सड़क धंस गई. हादसा विजय नगर में नेशनल हाईवे-9 के किनारे वाले रास्ते पर हुआ.
नेशनल हाईवे 9 के किनारे हादसा बस में सवार थे दर्जन भर यात्री
दिल्ली से आने वाले रास्ते पर विजयनगर में नेशनल हाईवे 9 के किनारे की सड़क धंस गई. जिसमें फंसी बस में दर्जन भर यात्री सवार थे. बस के अलावा एक ट्रक भी फंस गया. आनन-फानन में बस को बाहर निकाला गया और रवाना किया गया. ट्रक को निकालने में और भी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई.
बारिश की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा बारिश की वजह से हुआ. नेशनल हाईवे 9 को फिलहाल विजयनगर के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के रूप में डेवलप किया जा रहा है. दोनों साइड दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला लोकल ट्रैफिक चलता है. फिलहाल नेशनल हाईवे पर काफी काम भी चल रहा है. उस बीच हुई लगातार बारिश की वजह से सड़क धंस गई थी.
हो सकता था बड़ा हादसा
गड्ढा काफी बड़ा था, जिसमें ट्रक और बस फंस गए थे. हालांकि राहत कि बात ये रही कि दोनों पलटे नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट की वजह से पलटने से बच गए. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था और यात्रियों की जान भी जा सकती थी. हादसे की वजह से काफी लंबा जाम भी लग गया. दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक की आवाजाही के लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट करके दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भेजा गया. दोनों तरफ का ट्रैफिक अब एक ही साइड के रोड पर चलाया जा रहा है.