दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तुलसी निकेतन के मेंटेनेंस के लिए कमर्शियल इमारतों का निर्माण कराएगा GDA

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण दिल्ली से सटे तुलसी निकेतन में निर्माणाधीन फ्लैटों के लिए व्यवसायिक संपत्तियों का निर्माण करेगा जिससे वहां बने फ्लैट्स का मेंटेनेंस किया जा सके.

तुलसी निकेतन के मेंटेनेंस के लिए कमर्शियल इमारतों का निर्माण कराएगा GDA etv bharat

By

Published : Sep 9, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तुलसी निकेतन के निर्माणाधीन फ्लैटस के मेंटेनेंस के लिए व्यवसायिक संपत्तियों का निर्माण करेगा. ताकि उससे मिलने वाले किराए से तुलसी निकेतन का मेंटेनेंस किया जा सके. बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तुलसी निकेतन के स्थानीय निवासियों के लिए वहां हाई राइज अपार्टमेंट का निर्माण करा रहा है.

तुलसी निकेतन के मेंटेनेंस के लिए कमर्शियल इमारतों का निर्माण कराएगा GDA


निम्न आय वर्ग के लोग करते हैं निवास
तुलसी निकेतन में व्यवसायिक संपत्तियों के निर्माण के संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि तुलसी निकेतन में मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग के लोग निवास करते हैं. ऐसे में उन पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पड़े इसलिए जीडीए ने ये निर्णय लिया है कि तुलसी निकेतन में व्यवसायिक संपत्तियों का निर्माण किया जाएगा और उन्हें किराए पर दिया जाएगा. ताकि उनसे मिलने वाले किराए से वहां का रखरखाव किया जा सके.

हाई राइज बिल्डिंग का निर्माण कराएगा जीडीए
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे तुलसी निकेतन में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हाईराइज अपार्टमेंट का निर्माण कराएगा. जामिया मिलिया इस्लामिया के आर्किटेक्चर विभाग ने सर्वे किया था, जिसमें वहां के सभी 2295 फ्लैट जर्जर हालत में पाए गए थे और जामिया मिलिया इस्लामिया की टीम ने उन्हें तोड़ने के सुझाव दिए थे.
जामिया विश्वविद्यालय के सुझाव पर अमल करते हुए जीडीए पहले वहां हाई राइज अपार्टमेंट का निर्माण कराएगा और उसके बाद वहां के सभी जर्जर फ्लैटों को तोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details