दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

IMT कॉलेज को GDA ने जारी किया नोटिस, 15 दिनों के भीतर कब्जाई जमीन खाली करने का निर्देश - Kamalnath

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि आईएमटी कॉलेज के खिलाफ नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शिकायत की थी. जो जांच करने के बाद सही पाई गई.

IMT कॉलेज

By

Published : May 29, 2019, 9:32 PM IST

Updated : May 29, 2019, 11:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आईएमटी कॉलेज द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन का लाइसेंस निरस्त करने के बाद अब जिले की राजनीति गरमा गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे अभी वर्तमान में आईएमटी कॉलेज के डायरेक्टर हैं.


राजेंद्र त्यागी ने की शिकायत
पूरे मामले में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि आईएमटी कॉलेज के खिलाफ नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शिकायत की थी. जो जांच करने के बाद सही पाई गई.
इस संबंध में आईएमटी कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है.

लाइसेंस निरस्त किया
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कमेटी ने भी माना है कि आईएमटी कॉलेज ने लगभग साढ़े 10 हजार वर्ग गज जमीन अवैध रूप से कब्जाई है. इसी आधार पर जीडीए ने आईएमटी कॉलेज की अवैध जमीन का लाइसेंस निरस्त किया है.


वहीं आईएमटी कॉलेज जमीन घोटाले मामले के शिकायतकर्ता राजेंद्र त्यागी ने बताया कि जीडीए ने सिर्फ अवैध कब्जे वाली जमीन मामले पर ही कार्रवाई की है. जबकि असली मामला यह है कि जिस जमीन पर आईएमटी कॉलेज बना है, वह जमीन लाला लाजपत राय सोसायटी ट्रस्ट के नाम पर है और इस जमीन के कागज मेरठ यूनिवर्सिटी में बंधक रखे हैं.

IMT कॉलेज को GDA का नोटिस

मेरठ यूनिवर्सिटी ने जांच समिति बनाई
राजेंद्र त्यागी ने कहा कि इस जमीन का आवंटन नॉन प्रॉफिटेबल महाविद्यालय बनाने के लिए किया गया था, लेकिन यहां पर प्रोफेशनल कॉलेज बनाकर छात्रों से भारी-भरकम फीस वसूली जा रही है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर मेरठ यूनिवर्सिटी ने भी चार सदस्यों की जांच समिति बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेगी.

Last Updated : May 29, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details