दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद अपराध समाचार

गाजियाबाद पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम ठगी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हिमांशु, जॉनी और संदीप के तौर पर हुई है, जो गाजियाबद के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी, कॉल सेंटर के जरिए फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते थे.

Gaziabad crime news
Gaziabad crime news

By

Published : Sep 8, 2021, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचानहिमांशु, जॉनी और संदीप के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार, 12वीं पास 3 लड़कों ने इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया. मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. साइबर सेल की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की मानें, तो तीनों आरोपियों ने एक जानी मानी इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी की है.

तीनों आरोपी गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. 12वीं पास होने के बाद, जब तीनों को कोई रोजगार नहीं मिला, तो धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया. आरोपी खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी या कर्मचारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. लोगों को फोन करके झांसे में लेकर एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवाते थे. इसके बाद लोगों को फर्जी पॉलिसी ईशु कर दी जाती थी, जिसका हर महीने प्रीमियम भी लिया जाता था. लोगों को लगता था कि उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसी करवा रखी है, लेकिन रुपये फर्जीवाड़े के जरिए आरोपियों के बैंक अकाउंट में जाते थे.

गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर दोस्ती और खौफनाक प्लान, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

ये भी पढ़ें-पत्नी के छोड़ जाने से कुंठित पति बना औरतों का दुश्मन, कई चेहरों पर किया चाकू से वार

एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि इनमें से दो युवक जीजा-साले हैं. इन दोनों ने मिलकर गैंग की शुरुआत की थी. यह लोग आगे भी इस गैंग को बढ़ाने वाले थे. इसके अलावा पहले से चल रहे पॉलिसी के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर भी ठगी की वारदात अंजाम दे रखा है. पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details