दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के बाद रात भर दहशत में रहे लोग - फैक्ट्री से गैस रिसाव

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास एक फैक्ट्री से गैस रिसाव हो गया. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. वहीं दमकल और पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि फैक्ट्री मालिक को निर्देशित कर दिया गया है कि वह टेक्निकल कमी को दूर करवाएं.

gas leak in ghaziabad factory, loney border people in panic
गाजियाबाद गैस रिसाव

By

Published : Jun 15, 2020, 10:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःराजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों से बाहर आ गए. पूरे इलाके में गैस की बदबू फैल गई थी. दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में से हो रहे गैस रिसाव को रोका. लोगों की सूझबूझ से फिलहाल बड़ा हादसा टल गया है.

लोनी बॉर्डर के पास फैक्ट्री में गैस रिसाव

लॉकडाउन में नहीं खुली फैक्ट्री

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग में स्थित बर्फ फैक्ट्री नहीं खुली थी. हाल के दिनों में एक या दो बार फैक्ट्री को खोला गया था. लोगों ने उस दौरान भी पुलिस को सूचना दी थी कि गैस का रिसाव हो रहा है. फैक्ट्री मालिक को निर्देश दिया गया है कि फैक्ट्री में जिस भी तरह का फॉल्ट है, उसे ठीक कर दिया जाए.

दहशत में गुजरी लोगों की रात

जानकारी के मुताबिक गैस की बदबू 500 मीटर तक फैल गई थी. जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए थे और फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे. इस बीच फैक्ट्री का गार्ड भी मौके पर नहीं पाया गया. दूसरी बार इस तरह गैस रिसाव की खबर मिलने की वजह से लोग काफी दहशत में आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details