दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर के 64 साल पुराने गणेश मंदिर में पहली बार सादगी से मनाई गणेश चतुर्थी

मोदीनगर के 64 साल पुराने गणेश मंदिर के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि इस मंदिर में लगातार 64 वर्षों से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण पहली बार मंदिर में सादगी से मूर्ति स्थापित की गई है.

Ganesh Chaturthi celebrated in Ganesh temple of Modinagar
गणेश महोत्सव

By

Published : Aug 22, 2020, 8:23 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना काल के बीच आज संपूर्ण देशभर में गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार बड़ी ही सादगी और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करते हुए मनाया जा रहा है. इसलिए पहली बार मोदीनगर के गणेश मंदिर में जहां 64 वर्षों से लगातार गणेश चतुर्थी पर हर्षोल्लास दिखाई देता था और गणेश पूजा महोत्सव मनाया जाता था. वहां पर आज पहली बार बड़ी ही सादगी के साथ गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है.

गणेश मंदिर में पहली बार सादगी से मनाई गणेश चतुर्थी

धूमधाम से मनाई जाती थी गणेश चतुर्थी

मोदीनगर गणेश मंदिर के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर परिसर में आने वाले चंद्र श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही अन्दर आने दिया जाता है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने पर मनाही है. विकास शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए मंदिर को सुबह, दोपहर, शाम सेनिटाइज किया जाएगा.


प्रसाद वितरण करने पर रोक

इसके साथ ही अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि 64 वर्ष पूर्व जब मोदीनगर को बसाने वाले मोदी रामलीला का आयोजन करते थे, उसके साथ ही गणेश जी की मूर्ति की स्थापना भी की जाती थी उसके बाद से ही लगातार यह 64 वां गणेश महोत्सव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details