नई दिल्ली/गाजियाबाद: जब से दिल्ली के करावल नगर इलाके से सबसे ज्यादा हिंसा की खबर सामने आई थी तब से लोनी के लाल बाग इलाके के फल और सब्जी मंडी के विक्रेताओं में काफी डर पैदा हो गया है. उनको डर है कि कहीं प्रदर्शनकारी उन पर हमला न कर दें. ऐसे में प्रशासन की एक पहल से उनका डर खत्म हुआ है.
फल विक्रेताओं ने कही ये बात
लोनी के लालबाग की फल और सब्जी मंडी सबसे पुरानी और बड़ी स्थानीय सब्जी मंडी है. यहां पर इन दिनों लोगों की संख्या कम हुई है. इसकी वजह यह है कि लाल बाग से बिल्कुल करीब दिल्ली का करावल नगर इलाका है, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने लगातार दो दिनों तक हिंसक प्रदर्शन किया. इसी इलाके से प्रदर्शनकारियों ने लोनी में घुसने की भी कोशिश की थी. फल विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ी है. जिससे उनका डर खत्म अब खत्म हो गया है.