दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

5 दिन बाजार खुलने के फैसले पर बोले फल व्यापारी- अब फल सडेंगे नहीं, बल्कि बिकेंगे - 2 Days Lockdown in week

ईटीवी भारत को फल दुकानदारों ने बताया कि अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने से उनके फल पहले की तरह सडेंगे नहीं बल्कि अब बाजार में ग्राहक आने से बिकेंगे.

Ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Jul 16, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में लॉकडाउन के कारण जहां एक और देश को आर्थिक मंदी से जूझना पड़ रहा था, वहीं नियमों में छूट के साथ रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने के बावजूद भी देश में कोई आर्थिक तेजी देखने को नहीं मिल रही थी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद उद्योग जगत के साथ ही फल बेचने का काम करने वाले दुकानदार भी खुश हैं. उनका कहना है कि अब उनके फल सड़ेगे नहीं बल्कि बिकेंगे.

सरकार के दो दिन का लॉकडाउन लगाने के फैसले से फल दुकानदार खुश
ईटीवी भारत को 40 साल से फल बेचने का काम कर रहे दुकानदार मोहम्मद जफर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन में सप्ताह में 5 दिन बाजार खोलने का जो फैसला लिया है वह ठीक है. लेकिन शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद रहने के फैसले को लेकर फल और सब्जी के दुकानदारों को दिक्कत आ रही हैं. क्योंकि 2 दिन बाजार बंद रहने से फल और सब्जियों के सड़ने से नुकसान होगा.
'रोस्टर प्लान से होता था नुकसान'

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने से उनकी दुकानदारी सिर्फ 40% रह गई है. ईटीवी भारत को मुरादनगर के मेन बाजार में 15 साल से फल बेच रहे दुकानदार इमरान ने बताया कि अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने का आज सरकार का अच्छा फैसला है. पहले 1 दिन बाजार खुलने और 1 दिन बन्द रहने से उनके फल सड़ जाते थे, लेकिन अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने से उनके फल सडेंगें नहीं बल्कि बिकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details