दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदी शुगर मिल के एमडी पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज - गन्ना समिति मोदीनगर

गाजियाबाद के मोदीनगर में गन्ना समिति मोदीनगर के सचिव एपी सिंह की तरफ से मोदी शुगर मिल के एमडी समेत 2 लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. उन पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

मोदी शुगर मिल ETV BHARAT

By

Published : Sep 24, 2019, 9:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मोदीनगर में गन्ना समिति मोदीनगर के सचिव एपी सिंह की तरफ से मोदी शुगर मिल के एमडी यूके मोदी और अधिकारी वेदपाल मलिक, सुनील गुप्ता के खिलाफ किसानों के साथ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

गन्ना समिति सचिव ने बताया कि गन्ना समिति में शासन के आदेश के तहत डीएम गाजियाबाद की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

मोदी शुगर मिल के एमडी पर FIR दर्ज

मोदी शुगर मिल के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि सहारनपुर से चलकर यूपी गेट तक पैदल यात्रा करने वाले भारतीय किसान संगठन ने गन्ना किसानों की पेमेंट करवाने का मुद्दा दिल्ली कृषि मंत्रालय में रखा था.

किसानों का बीते साल का पेमेंट नहीं किया
माना जा रहा है कि उस मांग के बाद प्रदेश सरकार ने उन सभी शुगर मिलों के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जहां की शुगर मिलों द्वारा किसानों का बीते साल का पेमेंट नहीं किया गया है.

मिल पर करोड़ों रुपया बकाया
गन्ना सचिव एपी सिंह ने बताया कि मोदी शुगर मिल पर पिछले साल की पेराई सत्र का 199 करोड़ रुपया मूलधन है. जबकि लगभग 13 करोड़ रुपया बकाया है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details