दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चेक से करते हैं पेमेंट तो ये ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है, हुआ चौंकाने वाला खुलासा - cheque

बदमाशों ने एक डाकिया का बैग चोरी किया था, जिसमें कई चेक बुक थी और उन्हीं चेक का इस्तेमाल किया गया. असली चेक की जगह चोरी किए गए चेक पर असली चेक की रकम को लिख दिया जाता था एसपी सिटी के मुताबिक देश के दो नामी बैंकों के ड्रॉपबॉक्स से यह सब हुआ है.

चेक से करते हैं पेमेंट तो ये ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By

Published : Apr 26, 2019, 11:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के दो बड़े नामी बैंकों के ड्रॉप बॉक्स में आपके चेक सुरक्षित नहीं हैं और फर्जी चेक के जरिए आपका पैसा निकाला जा सकता है. यह खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया है जो काफी चौंकाने वाला है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

ड्राप बॉक्स से चेक करते थे चोरी
गाजियाबाद की सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम कुलदीप मुकेश और जीतू हैं. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने 2 नामी बैंकों के ड्रॉप बॉक्स के चेक चोरी करके उन्हें अपने चेक से बदल दिया और लोगों की गाढ़ी कमाई बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से निकाल ली.

चेक से करते हैं पेमेंट तो ये ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

डाकिया का बैग किया था चोरी
जानकारी के मुताबिक हाल ही में इन बदमाशों ने एक डाकिया का बैग चोरी किया था. जिसमें कई चेक बुक थी और उन्हीं चेक का इस्तेमाल किया गया. असली चेक की जगह चोरी किए गए चेक पर असली चेक की रकम को लिख दिया जाता था. एसपी सिटी के मुताबिक देश के दो नामी बैंकों के ड्रॉप बॉक्स से यह सब हुआ है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस पकड़े गए इन बदमाशों से जानकारी जुटा रही है कि उन्होंने कितने रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह लोग अब तक लाखों रुपये का चूना लोगों को लगा चुके थे. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details