नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की गंग नहर में डूबे हुए दो युवक और दो युवतियों को 3 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया है.
जवानों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि मुरादनगर गंग नहर में शनिवार देर रात महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी गिर गई थी जिसमें 6 लोग सवार थे. उनमें से दो युवक तैर कर बाहर आ गए थे लेकिन दो युवक और दो युवतियों का कुछ पता नहीं चला था. तब से उनकी तलाश की जा रही है. गाड़ी भी बाहर निकाल ली गई है लेकिन दोनों लापता लोगों की तलाश में लगे जवान निराश वापस लौट आए हैं.
तेज रफ्तार और कोहरा बना था कारण
शुरुआती जानकारी के मुताबिक गाड़ी ने पहले दूसरी गाड़ी को हिट किया था और नहर के किनारे डिवाइडर को तोड़ती हुई नहर में गिर गई थी. बताया जा रहा था कि कोहरा और तेज रफ्तार इसका कारण बना था. चारों युवक और दोनों युवतियां देहरादून से दिल्ली जा रहे थे.
युवक की बहन की शादी
बताया जा रहा है कि लापता हुए एक युवक की बहन की शादी इसी महीने हैं. ऐसे में परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. बाकी दोनों युवतियों और अन्य युवक के परिवार के लोग भी लगातार गंग नहर के आसपास डटे हुए हैं.
फिर शुरू हो सकता है सर्च ऑपरेशन
काफी तलाश के बाद फिलहाल सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है. लेकिन एनडीआरएफ और कुछ प्राइवेट गोताखोर अभी भी नहर के आसपास मौजूद हैं. किसी भी तरह की हरकत नहर में होती है या कोई उम्मीद बनती है तो दोबारा से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है.