दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर चोरी, वारदात CCTV में कैद - सीसीटीवी

गाजियाबाद के पॉश इलाकों में लोग दहशत में हैं लोग अपने घरों के बाहर गाड़ी खड़ी करने से डर रहे हैं. ये भी साफ हो रहा है कि चोर लगातार लग्जरी गाड़ी में ही आते हैं और कुछ मिनटों के भीतर ही गाड़ी चोरी करके ले जाते हैं.

Fortuner theft outside Ghaziabad home
घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर चोरी

By

Published : Mar 15, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में चोरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया. चोर एक गाड़ी से आए थे, और फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करके ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर चोरी
लोगों में दहशत का माहौल

गाजियाबाद के पॉश इलाकों में लोग दहशत में हैं लोग अपने घरों के बाहर गाड़ी खड़ी करने से डर रहे हैं. ये भी साफ हो रहा है कि चोर लगातार लग्जरी गाड़ी में ही आते हैं और कुछ मिनटों के भीतर ही गाड़ी चोरी करके ले जाते हैं. किसी भी सिक्योरिटी लॉक को खोलना चोरों के लिए कुछ मिनटों का ही खेल रह गया है.


पुलिस ने पकड़ा वाहन चोरों का गैंग

हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने दावा किया था कि वाहन चोरों का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है और इससे वाहन चोरी की वारदातें रुकेंगी, लेकिन रात को ही चोरों ने वारदात अंजाम देकर दिखा दिया है कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है.

आपको याद दिला दें कि बीते महीने मशहूर कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी चोरी कर लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details