दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाबरी मस्जिद विध्वंस फैसले पर यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह ने जताई खुशी - सांसद राजवीर सिंह

बाबरी मस्जिद विध्वंस फैसले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने खुशी जताई है. यशोदा अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह ने मिठाई खाकर खुशी जताई है.

kalyan singh expressed happiness over babri masjid demolition verdict
यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह ने जताई खुशी

By

Published : Sep 30, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यशोदा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की. आज विवादित ढांचे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से कल्याण सिंह काफी संतुष्ट दिखाई दिए.

यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह ने जताई खुशी

बता दें कि बीती 16 तारीख से कल्याण सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट हैं. कल्याण सिंह के बेटे और अस्पताल स्टाफ ने उन्हें फैसले के बाद बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. आपको बता दें, आज सुबह से ही फैसले के इंतजार में कल्याण सिंह अपने वार्ड में टीवी देख रहे थे.


बेटे राजवीर सिंह ने दी पिता को बधाई

कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने उन्हें बधाई दी और कल्याण सिंह ने भी हर्ष जताया. आज अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला आने पर कल्याण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और उन्होंने भारत की न्यायव्यवस्था पर गहरी आस्था जताई,और कहा कि वह कोविड के इलाज से स्वस्थ एवं अच्छा महसूस कर रहे थे.

कल्याण सिंह को खिलाई मिठाई
अच्छी खबर से बढ़ी प्रसन्नता
फैसले को लेकर आये समाचार ने पूर्व मुख्यमंत्री की प्रसन्नता को दोगुना कर दिया है. इस समाचार के मिलते ही हॉस्पिटल प्रबंधन एवं उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों जिनमें वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आरके मनी, डॉ. के के पांडेय, डॉक्टर अर्जुन खन्ना, डॉक्टर अंकित कुमार सिन्हा और डॉ एपी सिंह ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ उन्हें बधाई दी.



कल्याण सिंह की हालत स्थिर

अस्पात की ओर से जारी प्रेस रिलीज ने कहा कि कोरोना बीमारी से ग्रस्त होने के बाद बुधवार 16 सितम्बर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद में भर्ती हुए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का इलाज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में विधिवत चल रहा है. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि कल्याण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है तथा उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वहीं आज उनके अयोध्या मामले में बरी होने की सूचना आते ही उन्हें बहुत हर्ष का अनुभव हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details