नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां युद्ध स्तर पर कार्य करने में जुट गई है और नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजयपाल प्रमुख व राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह ने पूर्व विधायक राजपाल सिंह समेत अन्य पार्टियों से आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
2007 में BSP से थे विधायक
गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा सीट से 2007 में बसपा से विधायक रहे राजपाल सिंह ने आज लोकदल का दामन थाम लिया. राजपाल सिंह के लोक दल में जाने से मोदीनगर सीट पर लड़ाई बेहद रोचक हो गई है. मोदीनगर बेशक गाजियाबाद जिले का हिस्सा है लेकिन यह बागपत लोकसभा की विधानसभा है. जहां से अजीत सिंह चुनाव लड़ा करते थे. गाजियाबाद जिले में पड़ने वाली 6 विधानसभा में से सिर्फ एक मोदीनगर ही लोकदल 2012 में जीत पाई है.
RLD में शामिल हुए पूर्व विधायक राजपाल सिंह पढ़ें: -BJP से गठबंधन नहीं हुआ तो UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU : केसी त्यागी
दिलचस्प हुआ समीकरण
रालोद और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में मोदीनगर सीट पर लोकदल का दावा मजबूत माना जा रहा है. यहां से सुदेश शर्मा जो 2012 में रालोद से जीते थे. उनको प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन अब राजपाल सिंह के आने से इस सीट का गणित बेहद दिलचस्प हो गया है. फिलहाल में मोदीनगर सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी की डॉ मंजू सिवाच चुनाव जीती थी.