नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर में पुलिस ने इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. विनोद कुमार पर 63 लाख रुपये के गबन का आरोप है. पुलिस की मानें तो विनोद कुमार ने इलाहाबाद बैंक की मोदीनगर शाखा के नॉन ऑपरेटिव बैंक खातों से 63 लाख से ज्यादा अपने खाते में ट्रांसफर किये हैं.
63 लाख डकार गया इलाहाबाद बैंक का पूर्व मैनेजर, बंद खातों से रुपया अपने अकाउंट में करता था ट्रांसफर!
इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर विनोद कुमार को 63 लाख रुपये के गबन मामले में गिरफ्तार किया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर की गिरफ्तारी के संबंध में गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद बैंक की ओर से 3 मई 2019 को मोदी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार ने नॉन ऑपरेटिव बैंक खातों से 63 लाख रुपये की रकम अपने खाते में ट्रांसफर की है.
विवेचना के दौरान पूरा मामला सत्य पाया गया जिसके आधार पर इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बैंक मैनेजर विनोद कुमार कई सालों से बंद खातों की जानकारी जुटाता था और उसके बाद उन खातों से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करता था. पूरे मामले की विवेचना के दौरान बैंक मैनेजर को दोषी पाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.