नई दिल्ली/गाजियाबाद:त्योहारी सीजन को देखते हुए गाजियाबाद में फूड सेफ्टी विभाग पूरे एक्शन में है. लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद इलाके में बिग बास्केट स्टोर पर फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की. यहां से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिले हैं, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. कई शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
बिग बास्केट स्टोर में फूड विभाग ने की छापेमारी ऑनलाइन डिलीवरी के बाद मिली शिकायतें
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्टोर से होने वाली ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर शिकायतें काफी ज्यादा मिल रही थी. उनमें कुछ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई थी. हालांकि यह भी चेक किया गया है कि डिलीवरी सिर्फ संबंधित स्टोर से हो रही थी या दूसरी जगह से भी हो रही थी. उस समय में भी रजिस्टर से पूरी जानकारी जुटाई गई है. स्टॉक को भी टेली किया गया है. इसके अलावा एक्सपायरी डेट्स भी चेक की गई है.
4 दिन में चार छापेमारी
पिछले 4 दिनों में फूड सेफ्टी विभाग ने कई जगह पर छापेमारी की है. इसमें मुख्य रूप से दो छापेमारी चोपला मार्केट से संबंधित है, और तीसरी बड़ी छापेमारी बिग बास्केट स्टोर में हुई है. इसके अलावा अन्य मिठाई की दुकानों पर से भी सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. त्योहार के सीजन में लोग भी जागरूक हुए हैं. लोगों की तरफ से भी मिल रही शिकायतों को इग्नोर नहीं किया जा रहा है. उस पर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. किसी भी सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश हैं.