नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के शास्त्री नगर इलाके में रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर के घर पर गोली चलाये जाने का आरोप है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन परिवार काफी ज्यादा डरा हुआ है.
रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर के घर के पड़ोस में स्थानीय नेता का भी घर है. उन्हें भी वारदात का कारण नहीं पता है. वहीं पुलिस का कहना है कि मौके से गोली बरामद कर ली गयी है. लेकिन गोली चलाए जाने का कोई निशान नहीं मिला है. गोली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
पड़ोसी नेता ने सुनी गोली की आवाज
पड़ोस में रहने वाले राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने गोली चलने की आवाज सुनी और वह दौड़े हुए बाहर आए. इसके बाद उन्होंने घर में गोली भी पड़ी हुई देखी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. रिटायर्ड कमिश्नर के घर के एक हिस्से में किराए पर दो लड़के भी रहते हैं. रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर एस पी सक्सेना का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था.