दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद की झुग्गियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

भोपुरा गांव के कोयल एनक्लेव में कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने कबाड़ के कई गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

झुग्गियों में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 8, 2019, 4:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित भोपुरा गांव के कोयल एनक्लेव में कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने कबाड़ के कई गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

झुग्गियों में लगी भीषण आग

घटना सोमवार रात की है जहां साहिबाबाद के भोपुरा स्थित कोयल एन्क्लेव के कबाड़ के गोदाम में चालक आग गयी. कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी और भीषण रूप ले लिया.

कई झुग्गियां जलकर हो गई खाक
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही आग आसपास की झुग्गियों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान की ओर उठने लगी.

कुछ देर बाद ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही वहां पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को झुग्गियों से सकुशल बाहर निकाला. काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस दौरान आग से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई.

'अवैध रूप से कबाड़ के गोदामों का संचालन'
झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय पार्षद विनोद कसाना भी पहुंचे. उनका कहना था कि इलाके में तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए अवैध रूप से कबाड़ के गोदामों का संचालन हो रहा है जो बंद होना चाहिए. उनहो कहा कि इस बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, नतीजा आप सबके सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details