दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हो सकता था गुजरात जैसा हादसा, फायर ब्रिगेड ने बचाई 20 जिंदगियां - fire in school

प्ले स्कूल के बाहरी हिस्सी में आग लगने से मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में आई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को कूदने से बचाया.

play school,etv bharat

By

Published : Jul 9, 2019, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके के प्ले स्कूल में पढ़ने वाले 14 मासूम बच्चों की जिंदगी आज खतरे में आ गई थी. दरअसल प्ले स्कूल के बाहरी हिस्से में आग लग गई, जिससे पूरे स्कूल में धुआं भर गया.

प्ले स्कूल के बाहरी हिस्से में लगी आग

प्ले स्कूल में लगी आग
यह मामला कौशांबी इलाके का है. जहां पर एक प्ले स्कूल में सुबह के समय अचानक आग लग गई. आग काफी ज्यादा थी जिसके वजह से प्ले स्कूल में धुआं भर गया. इसी प्ले स्कूल के बिल्डिंग में सेकेंड फ्लोर पर भी 6 लोग रहते हैं. जो आग से काफी ज्यादा भयभीत हो गए थे और बिल्डिंग से बाहर जाने का रास्ता बंद होने की वजह से कूदने की कोशिश करने वाले थे.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
बिल्डिंग के लोग जब कूदने वाले थे, तभी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और फायर कर्मियों ने इन सब लोगों की जान बचा ली. पहले पीछे के रास्ते से 14 स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया और फिर सीढ़ियों के रास्ते से फायर ब्रिगेड की टीम छत पर पहुंच गई. सभी लोगों को इन्फॉर्म कर दिया कि कूदने की जरूरत नहीं है नीचे आग बुझाई जा रही है. तब जाकर 14 बच्चों और 6 लोगों की जान बच पाई. नहीं तो यहां भयंकर हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

चीफ फायर ऑफिसर ने बताया
चीफ फायर ऑफिसर से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और संबंधित अथॉरिटी को मामले से अवगत कराने की बात भी कही गयी है. जांच के बाद स्कूल पर भी कार्रवाई की जा सकती है. राहत इसी बात की है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, स्कूल का एक बड़ा हिस्सा, बिल्डिंग का मीटर और एक स्कूटर पूरी तरह से जल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details