नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के हिंडन बैराज के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों की लकड़ियां जलकर राख हो गईं. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. राहत की बात यह कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि बैराज के इस गोदाम में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं रहता.
बताया जा रहा है कि हिंडन बैराज से संबंधित, लकड़ियां इस गोदाम में रखी जाती हैं. इलाके के आसपास हिंडन नदी और भारी संख्या में पेड़ पौधे भी हैं. लिहाज़ा आग को नियंत्रित करने में दमकल कर्मियों को काफी ज्यादा मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी आग लगने का कारण साफ नहीं है.