नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में दवाइयां भरी हुई थीं. आग सुबह तड़के लगी. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.
हादसा गाजियाबाद में डासना इलाके के पास पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ. स्थानीय टोल कर्मियों को सूचना मिली कि एक ट्रक में आग लग गई है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही मौके पर दमकल की गाड़ी भी तुरंत पहुंची. दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी वक्त लग गया. ट्रक में दवाइयां भरी हुई थी जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं.