दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, दवाइयां जलकर खाक - गाजियाबाद में चलते ट्रक में लगी आग

गाजियाबाद में डासना इलाके के पास पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में दवाइयां भरी हुई थीं, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं.

ghaziabad update news
चलती ट्रक में लगी आग

By

Published : Apr 25, 2022, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में दवाइयां भरी हुई थीं. आग सुबह तड़के लगी. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई.

हादसा गाजियाबाद में डासना इलाके के पास पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ. स्थानीय टोल कर्मियों को सूचना मिली कि एक ट्रक में आग लग गई है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही मौके पर दमकल की गाड़ी भी तुरंत पहुंची. दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी वक्त लग गया. ट्रक में दवाइयां भरी हुई थी जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं.

चलती ट्रक में लगी आग

ये भी पढ़ें :डीटीसी बसों में आग : दिल्ली सरकार सख्त, जांच के लिए बनाई टीम

पुलिस के मुताबिक घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. ट्रक ड्राइवर ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर साइड वाले किसी हिस्से से टकरा गया होगा. इसके चलते ट्रक में आग लगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी रखी थी. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर काफी स्पीड से गाड़ियां चलती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details