नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके के पास फार्म हाउस में आग लग गई है. आग लगने की वजह से धुआं दूर से ही नजर आ रहा है. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में लगी हुई है. घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर पेट्रोल पंप भी है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है.
आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर है. वहीं घटना में फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. किसी के फंसे होने की भी आशंका नहीं है. जिस समय आग लगी उस समय फार्म हाउस में सिर्फ एक या दो कर्मचारी ही मौजूद थे, जो बाहर की तरफ भाग गए.
गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में लगी आग
गाजियाबाद के कवि नगर में एक फार्म हाउस में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां लगी हुई है. वहीं इस घटना के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने की खबर है.
फार्म हाउस में लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में सिरफिरे की दहशत, 16 घंटे में दो महिलाओं को मारे चाकू
बता दें कि सामान्य दिनों में इस तरह के फार्म हाउस में काफी ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है. अगर सामान्य दिनों में इस तरह की घटना होती तो बड़ा हादसा यहां हो सकता था. क्योंकि अक्सर इस तरह के फार्म हाउस में शादी या दूसरे समारोह की बुकिंग रहती है.
ये भी पढ़ें :पुलिसकर्मियों ने बनाया कपल का वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे पैसे
Last Updated : Sep 16, 2021, 10:22 AM IST