दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: केमिकल टैंकर में लगी आग, चपेट में बैंक की दीवार - केमिकल टैंकर आग वसुंधरा गाजियाबाद

गाजियाबाद में एक फार्म हाउस के पास खड़े केमिकल टैंकर में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने बैंक की दीवार को भी अपनी चपेट में ले लिया.

fire broke out in chemical tanker ghaziabad
केमिकल टैंकर में लगी आग

By

Published : Jul 8, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : वसुंधरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक फार्म हाउस में आग लग गई है. मौके पर पहुंचकर देखा तो फार्म हाउस के पास खड़े गैसोलीन बनाने वाली कम्पनी के टैंकर में आग लगी थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है. दमकल की पांच गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी.


वसुंधरा के पहलाद घड़ी इलाके में जहां यह टैंकर खड़ा था, उसके पास में एक बैंक है, जिसकी खिड़की आग की चपेट में आ गई. वहीं पास में जो फार्म हाउस है, वहां तक भी लपटें पहुंच गई थीं, लेकिन दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इससे फार्म हाउस और बैंक की बिल्डिंग का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मुख्य रोड से देखने पर आग की लपटें फार्म हाउस से भी ऊपर की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही थीं. इसलिए दमकल को शुरू में यही सूचना दी गई कि फार्म हाउस में आग लगी है, लेकिन जब दमकल ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आग फार्म हाउस में नहीं लगी थी.

जिस गैस फैक्ट्री का यह टैंकर बताया जा रहा है, वह फैक्ट्री भी कुछ दूरी पर ही बताई जा रही है. आग लगने के कारण साफ नहीं हैं, लेकिन गैसोलीन का टैंकर होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पास में थोड़ी दूरी पर वसुंधरा की कुछ सोसायटी भी है. सोसायटी के घरों से भी आग की लपटें नजर आ रही थीं, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए असमंजस का माहौल बन गया था. बताया जा रहा है कि टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर इसमें झुलस गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details