दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद - गाजियाबाद में आगजनी की घटना

गाज़ियाबाद के कविनगर थाना इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

ghaziabad update news
गाजियाबाद में आगजनी की घटना

By

Published : Apr 12, 2022, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला गाज़ियाबाद के कविनगर थाना इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया का है. जहां प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस घटना की सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग को नियंत्रित जरूर कर लिया गया है, लेकिन धुएं को नियंत्रित नहीं किया जा सका है.

कविनगर थाना इलाके के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्लाई बोर्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. अगर यह आग और भड़क जाती तो आसपास की फैक्ट्रियों तक भी पहुंच सकती थी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से परेशानी हो रही है.

गाजियाबाद में आगजनी की घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details